घंटाई मंदिर खजुराहो :
घंटाई मंदिर खजुराहो का प्राचीन जैन मंदिर है। इसे घंटाई मंदिर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके स्तंभों पर घंटियों की नक्काशी बहुत शानदार तरीके से की गई है।
![]() |
Ghantai Temple |
इसका निर्माण लगभग 995 शताब्दी में चंदेला वंश के प्रमुख शासक धंग के समय में किया गया था। जब अलेक्जेंडर कंनिंघम द्वारा 19 वी शताब्दी में इस स्थल का सर्वे किया गया था तो उन्होंने इस को एक बुद्ध धार्मिक स्थल माना था क्योंकि उन्होंने बुद्ध प्रतिमा को पाया था बाद की स्टडी में यह जैन मंदिर पाया गया। बनावट में यह पार्श्वनाथ मंदिर के समान है परंतु संरचना से ऐसा लगता है कि इसका आकार उससे बहुत विशाल रहा होगा ।
2 Comments
Good👍
ReplyDeleteVery nice 👍
ReplyDelete