Ticker

6/recent/ticker-posts

Ghantai Temple : Khajuraho। घंटाई मंदिर खजुराहो

घंटाई मंदिर खजुराहो :

घंटाई मंदिर खजुराहो का प्राचीन जैन मंदिर है। इसे घंटाई  मंदिर इसलिए कहा जाता है क्योंकि  इसके स्तंभों पर घंटियों की नक्काशी बहुत शानदार तरीके से की गई है।

इसकी रचना पार्श्वनाथ मंदिर के समान है एवं यह भगवान् आदिनाथ को समर्पित था।
Ghantai Temple
यह मंदिर भी यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल है। 

इसका निर्माण लगभग 995 शताब्दी में चंदेला वंश के प्रमुख शासक धंग के समय में किया गया था। जब अलेक्जेंडर कंनिंघम द्वारा 19 वी शताब्दी में इस स्थल का सर्वे किया गया था तो उन्होंने इस को एक बुद्ध धार्मिक स्थल माना था क्योंकि उन्होंने बुद्ध प्रतिमा को पाया था बाद की स्टडी में यह जैन मंदिर पाया गया। बनावट में यह पार्श्वनाथ मंदिर के समान है परंतु संरचना से ऐसा लगता है कि इसका आकार उससे बहुत विशाल रहा होगा ।
वर्तमान में इस मंदिर के पिलर, महा मंडप शेष बचे है। दीवारें ध्वस्त हो चुकी है। इस स्थल को राष्ट्रीय महत्व के स्थल का दर्जा प्राप्त है। 

Post a Comment

2 Comments