चोपड़ा मंदिर, पन्ना (Chopra Temple, Panna)
पन्ना मध्य प्रदेश का वह जिला है जो संपूर्ण भारत में हीरो के लिए प्रसिद्ध है। यहां की पावन धरा में आज भी यत्र तत्र हीरे विद्यमान है । पन्ना का इतिहास बहुत पुराना है । प्राचीन मंदिर एवं झीलों की अपार संपदा यहां-वहां बिखरी हुई है। यहां के मंदिरों का एक प्राचीन इतिहास और वैभव है ।
इन्हीं मंदिरों में एक मुख्य मंदिर है चोपड़ा जी मंदिर। यह मंदिर अजयगढ़ बायपास रोड पर स्तिथ है एवं मुख्य मात्र से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित है। चोंपड़ा मंदिर वह पुरातन स्थल है जहाँ महाराजा छत्रसाल जी ने प्राणनाथ जी को पूर्ण ब्रह्मस्वरूप मानकर किलकिला नदी के अमराई घाट से पालकी में बैठाकर और अपने कंधों द्वारा उठाकर सर्वप्रथम पन्ना नगर में सन् 1683 (संवत् 1740) में लाकर एवं प्रमुख द्वार से अपनी पाग और रानी की साड़ी के पांवड़े बिछाकर आरती उतारकर स्वागत किया था।
यह मंदिर महान तपोभूमि है, जहाँ कई ब्रह्म मुनियों ने पूर्ण ब्रह्म परमात्मा के साक्षात् दर्शन किये हैं।
1 Comments
Very good information 👍
ReplyDelete