बज्र मठ ( बाजरा मठ) मंदिर ,ग्यारसपुर , विदिशा
Bajramath Temple Gyaraspur , Vidisha :
विदिशा जिले में विदिशा तहसील के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थान है, वह है ग्यारसपुर । ग्यारसपुर वह स्थान है जो आपको मध्यकालीन समय में ले जायगा। यहाँ कई ऐतिहासिक धरोहरें आज भी अपने समय के वैभव को बयां कर रही है।
As per a legend, the village was established by the gods and it was so-called because of the vow of gyaras or 11th day was observed.
विदिशा से सागर हाईवे जाते समय लगभग 40 km की दूरी पर यह मौजूद है। ग्यारसपुर विदिशा से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर बसा हुआ प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। इसके इर्द-गिर्द मिले महत्वपूर्ण ऐतिहासिक अवशेषों से पता चलता है कि यहां बौद्ध ,जैन तथा ब्राह्मण संप्रदायों का काफी प्रभाव रहा है और इनके मुख्य स्मारक आज भी यहां मौजूद है।
Bajramath Temple Gyaraspur |
इस सीरीज में हम ग्यारसपुर में स्थित सभी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानेंगे । यहाँ स्तिथ मुख्य ऐतिहासिक स्मारक निम्न है :
1 - मालादेवी का मंदिर Maladevi Temple
2 - बजरामठ मंदिर Bajramath Temple
3 -हिण्डोला तोरण Hindola Toran
4 - ढेकिनाथ का बौद्ध स्तूप Dhekhinath Stupa
5 - आठ खम्बा Athkhamba
बज्र मठ मंदिर का इतिहास ( history of Bajramath Temple ) :
बाजरा मठ या बज्र मठ मंदिर ग्यारसपुर में तहसील मुख्यालय के पीछे स्तिथ है। बज्र मठ मंदिर का निर्माण लगभग 10 वी शताब्दी के समय में किया गया था। यह मंदिर पूर्णतः सैंड स्टोन का बना हुआ। है। मंदिर एक ऊँचे प्लेटफार्म पर बना हुआ है। यहाँ वर्णित जानकारी अनुसार प्रारंभ में यह मंदिर एक ब्राह्मण हिंदू धर्म से संबंधित था जो भगवान सूर्य को समर्पित था। परंतु लगभग बाद की शताब्दियों में इस मंदिर को जैन मंदिर में रूपांतरित कर दिया गया।
इस मंदिर में तीन गर्भग्रह बने हुए हैं। वर्तमान में यहाँ जैन तीर्थ करों की मूर्तियां रखी हुई है।मध्य गर्भ गृह में लगभग 2.25 मीटर लंबा है और अन्य दो गर्भ गृह लगभग 2 मीटर लंबे है। एक बड़े मंडप का निर्माण किया गया है जिसे 16 खंभों का सहारा दिया गया है । दो तरफ बालकनी का निर्माण किया गया है ।
Photo gallery ( चित्र दीर्घा) :
6 Comments
Very knowledge full and valuabl information.
ReplyDeleteThank you so much😊
Deleteबहुत ही सुंदर तस्वीर है सर जी 🙏🙏
ReplyDeleteFirst time I have come to know this place. Thanks for letting us know about such a wonderful place .
ReplyDeleteThanks sandeep
DeleteGood job very nice
ReplyDelete